अडाणी पोर्ट ने 12000 करोड़ में किया कृष्णपट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड का अधिग्रहण
(जी.एन.एस) ता.05अहमदाबादभारत के सबसे बड़े पोर्ट डिवेलपर अडाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड ने कृष्णपट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड का 12000 करोड़ में अधिग्रहण किया है। इस डील के पूरा होने के बाद APSEZ के पास KPCL की 75 फीसदी हिस्सेदारी होगी। वित्त वर्ष 2020-21 में KPCL का EBITDA करीब 1200 करोड़ रहने का अनुमान है। केपीसीएल एक मल्टी कार्गो फसिलटी है जो आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में स्थित