अडानी समूह की 10 साल में 1,000 मेगावॉट के डाटा केंद्र खोलने की योजना
(जी.एन.एस) ता. 28पणजीअडानी समूह की कंपनी अडाणीकनेक्स की योजना 10 साल में 1,000 मेगावॉट के डाटा केंद्र बनाने की है। यह देश में उद्योग के मौजूदा आकार का दोगुना है। अडाणीकनेक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डाटा केंद्र कारोबार प्रमुख संजय भूटानी ने कहा कि कंपनी के पहले सात डाटा केंद्र मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में बनाए जाएंगे। भूटानी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम 1,000 मेगावॉट के