अतिक्रमण हटाने आए दरोगा ने की मौलाना से धक्का मुक्की
लखनऊ। सोमवार की दोपहर नगर निगम द्वारा नख्खास से नादान महल रोड तक अतिक्रमण विरोध अभियान चला कर सड़क पर हुए अतिक्रमण को नगर निगम के बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया इस बीच नादान महल रोड पर स्थित मस्जिद तक्वियतुल इमान के पेश इमाम मौलाना जैनुलआब्दीन से यहिया गंज चौकी इन्चार्ज विजय सिंह बिना किसी ठोस वजह के उलझ गए और मौलाना से धक्का मुक्की की तो वहंा मौजूद सैकड़ो