अतुल गवांडे बने बर्कशियर, ऐमजॉन, जेपी मॉर्गन की साझा कंपनी के प्रमुख
(जी.एन.एस) ता. 21 नई दिल्ली बर्कशियर हैथवे, ऐमजॉन और जेपी मॉर्गन ने अपनी साझी कंपनी का नेतृत्व अतुल गवांडे के हाथों सौंप दिया। दुनिया की इन तीन दिग्गज कंपनियों ने जिस गवांडे का चुनाव किया, वह चिकित्सा क्षेत्र की ऐसी हस्ती हैं जो मेडिकल इंडस्ट्री के क्रियाकलापों की घोर आलोचना करते रहे हैं। तीनों कंपनियों का नया वेंचर अमेरिकी शहर बोस्टन से संचालित होगा। बर्कशियर, ऐमजॉन और जेपी मॉर्गन ने