अत्याधुनिक हथियारों से लैस INS किल्तन नौसेना में शामिल
(जी.एन.एस) ता 16 नई दिल्ली भारतीय नौसेना की ताकत बढ गई है। आईएनएस किल्तन भारतीय नौसेना में शामिल हो गया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने आईएनएस किल्तन को भारतीय नौसेना को समर्पित किया है। निर्मला सीतारमन विशाखापट्टनम के पूर्वी नवल कमांड पहुंची और आईएनएस किल्तन को नौसेना में शामिल करने की औपचारिकता पूरी की। आईएनएस किल्तन अत्याधुनिक हथियारों और रॉकेट लॉन्चर से लैस है। इस युद्धपोत का वजन है