अधर में लटके डीआरडीए कर्मी,आन्दोलन को तैयार
जीएनएस,ता 28 जनवरी लखनऊ। विनियमितीकरण के नाम पर छल का शिकार हुए डीआरडीए कर्मी अब आन्दोलन की ओर अग्रसर है। सन् 1980 में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण का गठन हुआ था। लम्बे संघर्ष के बाद डीआरडीए कार्मिकों का शासनादेश संख्या डी 383/38-2-2016-2 दिनांक 18 जुलाई 16 को ग्राम्य विकास विभाग में संविलियन किया गया। लेकिन दुर्भाग्य देखिये कि विलय से लेकर अब तक इन कार्मिकों का न तो वेतन हेड