अनुच्छेद-370: घाटी में नजरबंद नेताओं की जल्द होगी रिहाई
(जी.एन.एस) ता. 20 जम्मू जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 और 35-ए की 5 अगस्त को समाप्ति के कुछेक दिन पूर्व घाटी के कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं को हिरासरत में ले लिया गया था। जिनमें कई नेता डा.फारूक अबदुल्ला तथा अन्य 2 पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एवं महबूबा मुफ्ती शामिल है। कुल मिलाकर पकड़े गए राजनीतिज्ञकों को जल्द रिहा किया जा रहा है। इनमें से अधिकतर को राज्य से बाहर की जेलों में नरजबंद