अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश:चोरी की पांच मोटर साइकिल व एक अदद तमन्चे के साथ15 हजार का इनामी वांछित अभियुक्त व एक अन्य अभियुक्त सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को प्रभारी निरीक्षक खड्डा अमित शर्मा मय टीम ने सालिकपुर के पास से 2 शातिर वाहन चोर ,प्रिंस जायसवाल पुत्र रामउग्रह जायसवाल निवासी कन्हवलिया थाना तरकुलवा जनपद देवरिया, तथा दूसरा विष्णु पासवान पुत्र मंगरू पासवान निवासी सिसवा गोपाल टोला धनकुटवा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनकी