अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी गैंग का पर्दाफाश: एक अदद कन्टेनर वाहन से तस्करी कर ले जाये जा रहे एक कुन्तल 9.600 किग्रा अवैध गांजा के साथ दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध मांदक व द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को धुनवलिया के पास से थाना चौराखास पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्तगण नरेंद्र यादव पुत्र दूरबीन सिंह सा0 गोनार थाना सहावर, जिला कासगंज (उ0प्र0), तथा हर्षवर्धन पुत्र शिशुपाल सिंह माथुर सा0 असरोही थाना करहल जिला मैनपुरी को गिरफ्तार कर मौके से एक