अन्य भाषा के शब्दों से हिन्दी होगी समृद्धः कुलपति
जीएनएस,09 मार्च लखनऊ।हिन्दी की शब्दावली बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि वह ऐसी हो जो आसानी से लोगों की समझ में आ जाय। भाषा तो संप्रेषण का माध्यम होती है। जो बात कही जाती है वह अधिक महत्वपूर्ण होती है। अन्य भाषा के शब्दों से हिन्दी समृद्ध होगी। जरूरत इस बात की है कि हिन्दी की तकनीकी शब्दावली के विकास में एक ओपन हार्टेड अप्रोच अपनाया