अपनी मिट्टी,अपना जल को संरक्षित करने जन सहयोग से जन अभियान परिषद द्वारा बांधा गया झिरिया नाला
उमरिया – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में अपनी मिट्टी अपना जल आओ बनाये बेहतर कल की थीम पर जिले भर में 200 स्थानों पर बोरी बंधान किया जाना है । अपनी मिट्टी, अपना जल नवाचार के तहत पाली विकास खंड के घुनघुटी ग्राम पंचायत के झिरिया नाला में बोरी बंधान का काम किया गया । एसडीएम पाली ने कहा कि अपनी मिट्टी अपना जल नवाचार के तहत