अपने ही करारों में फंसा पावरकॉम, अतिरिक्त बिजली बनी संकट
(जी.एन.एस) ता. 27 जालंधर पावरकॉम अपने ही करारों में फंस गया है। इन करारों के कारण उसे बिजली की जरूरत न होते हुए भी निजी कंपनियों से सालाना 2300 करोड़ रुपये की बिजली खरीदनी पड़ रही है। इस कारण उसका घाटा 30 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इससे वह मुसीबत में पड़ गया है दरअसल, अकाली-भाजपा सरकार के समय में पावरकॉम ने निजी कंपनियों से करार किया था