अपने 18वेंजन्मदिन पर दुनिया छोड़ गईं ब्रिटेन की स्नोबोर्डर इली
(जी.एन.एस) ता.28 लंदन ग्रेट ब्रिटेन की युवा स्नोबोर्डर इली साउटेर ने अपने 18वें जन्मदिन पर दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके पिता ने फेसबुक पर एक भावुक संदेश लिखा इस बात की जानकारी दी। साउटेर का निधन बुधवार को हुआ। उनकी मौत को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, साउटर ने ग्रेट ब्रिटेन में 2017 में हुए यूथ ओलम्पिक विंटर फेस्टिवल में कांस्य