अपर कलेक्टर ने सुनी आम जनों की समस्यायें
उमरिया । साप्ताहिक जनसुनवाई में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने जिले के दूर दराज से आए आम जनों की समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण कराया। जनसुनवाई में मिठ्ठू कुम्हार चंदिया ने भूमि का सीमांकन करानें, श्यामकली सिंह ग्राम बंधवावारा ने पीएम आवास दिलाने, चम्मर सिंह ग्राम मजमानी कला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान में अमन भगत व्दारा कब्जा कर मारपीट करने, गया प्रसाद सेन ग्राम