अपर कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्यायें
उमरिया । साप्ताहिक जनसुनवाई में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, अंबिकेश प्रताप सिंह, हरनीत कौर कलसी ने जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण कराया। जनसुनवाई में हरवंश कुशवाहा बिजौरी ग्राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण में गांव के लोगों व्दारा बाधा डालनें, मुल्ली बाई कौडिया ने रसोइया पद से हटाने, मुरलीधर सोनी हर्रवाह ने आराजी का पट्टा दिलाने,