अफगानिस्तान: काबुल में कार बम धमाके में 9 की मौत
(जी.एन.एस) ता. 20काबुलअफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को हुए कार बम धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि संसद सदस्य खान मोहम्मद वारडाक को निशाना बनाकर इस धमाके को अंजाम दिया गया है। अफगानिस्तान के गृह मंत्री मसूद अंदाराबीने कहा, काबुल में आज सुबह एक कार धमाका हुआ, जिसमें नौ लोग मारे गए