अफगानिस्तान: गर्दासिरा जिले में हवाई हमला, 10 आतंकी ढेर
(जी.एन.एस) ता.30गर्देजअफगानिस्तान के पकटिया प्रांत के गर्दासिरा जिले में तालिबान के ठिकानों पर सेना के हवाई हमले में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान सेना ने करीब 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार भी कर लिया।प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सरदार वली तबसम ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर गर्दासिरा जिले के सरखिलो में कल देर रात को तालिबान ठिकानों पर हवाई हमले किये गए। इस दौरान सेना ने