अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 18 अफगानी सैनिकों की मौत
(जी.एन.एस) ता.15 काबुल अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में सैन्य चौकियों पर तालिबानी हमले में 18 अफगान सैनिकों की मौत हो गई जबकि 10 को अगवा कर लिया गया। अफगानिस्तान में 20 अक्टूबर को होने जा रहे चुनाव से पहले यह हमले किए गए, जिनमें से चार हमले चुनाव प्रचार रैलियों को निशाना बनाकर किए गए, जिनमें दर्जनभर लोगों की मौत हो गई। फराह प्रांतीय परिषद के प्रमुख फरीद बख्तावर