अफगानिस्तान ने ट्रांसपेरेंट पेटियों में भेजना शुरू किया सेब
(जी.एन.एस) ता. 04 अमृतसर आई.सी.पी. (इंटैग्रेटेड चैक पोस्ट) अटारी बार्डर पर पाकिस्तान के रास्ते भारत आने वाले सेब को अफगानिस्तान के व्यापारियों ने ट्रांसपेरेंट पेटियों में भेजना शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य सोना तस्करों के इरादों को विफल करना है। इससे पहले गत्ते की पेटियों में सेब का आयात किया जाता था। 6 दिसम्बर 2018 के दिन अफगानिस्तान से आए सेब की पेटियों में से कस्टम विभाग