अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने पुल उड़ाया
(जी.एन.एस) ता. 02काबुलअफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में सशस्त्र विद्रोहियों ने एक पुल को उड़ा दिया, जिससे प्रांतीय राजधानी शेरण का कई अन्य जिलों से संपर्क टूट गया। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। “पुल का निर्माण कुछ साल पहले लाखों डॉलर से किया गया था और शेरण शहर को पाकिस्तान की ओर से 11 जिलों से आज को जोड़ा गया था । पुल टूट जाने से लोगों के