अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाले हमलों में 14 लोगों की मौत
(जी.एन.एस) ता. 02काबुलउत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाले दो अलग-अलग हमलों में चार पुलिसकर्मी और सरकार समर्थक 10 मिलिशिया मारे गए। एक स्वतंत्र निगरानी वाले समूह इन वायलेंस (आरआईवी) ने सोशल मीडिया पर बताया कि कुंदुज प्रांत में, प्रांतीय राजधानी कुंदुज शहर में पुलिस जिला 4 के एक क्षेत्र, तापा ए नासिरी में एक सुरक्षा चौकी पर तालिबान के हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित चार पुलिसकर्मी मारे गए