आत्मघाती धमाके से दहला काबुल, 7 पत्रकारों समेत 40 की मौत
(जी.एन.एस) ता. 30 काबुल अफगानिस्तान में सोमवार को हुए तीन अलग-अलग बम धमाकों में 40 लोगों की मौत हो गई। 45 से ज्यादा जख्मी हुए। ये सभी फिदायिन हमले थे। पहले दो धमाके काबुल में हुए। इनमें 7 मीडियाकर्मियों समेत 29 लोगों की मौत हो गई। तीसरा धमाका कंधार प्रांत के एक मदरसा में हुआ। इसमें 11 छात्रों की मौत हो गई। बता दें कि पिछले हफ्ते भी यहां वोटर