अफगान : कुंडुज में IED विस्फोट, पांच आतंकवादी ढेर, तीन घायल
(जी.एन.एस) ता.11 अली अबाद अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंडुज में एक विस्फोट में पांच आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है। इस घटना में तीन आतंकवादी घायल हैं। यह घटना तब हुई जब आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए अली अबाद जिले के हाजी मेहरब इलाके में एक घर में विस्फोटक उपकरण लगा रहे थे। अफगानिस्तान की सेना ने कहा कि सोमवार को उत्तरी प्रांत कुंडुज में समय