अफगान: दक्षिणी हेलमंड प्रांत में सुरक्षा अभियान के दौरान तालिबानी कमांडर सहित 13 आतंकी ढेर
(जी.एन.एस.) ता. 1काबुलअफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत में सुरक्षा अभियान में तालिबानी कमांडर सहित 13 आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।सेना के अनुसार, हेलमंड प्रांत में नवा जिले के अयानक और ग्रोनज काला क्षेत्रों में अफगान बलों पर हमले की साजिश रची जा रही थी। अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों ने वायु सेना की मदद से जवाबी हमला किया, जिसमें तालिबानी समूह का नेता मौलवी एहसान