अफगान : राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में अशरफ गनी को मिली जीत
(जी.एन.एस) ता.22 काबुल अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए हाल में ही हुए मतदान का परिणाम जारी हो गया है। अशरफ गनी ने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार अब्दुल्ला अब्दुल्ला को हराकर दोबारा राष्ट्रपति के पद पर कब्जा जमा लिया है। गनी को कुल 923,868 मत मिले जो कुल मतदान का 50.64 फीसदी है। वहीं अब्दुल्ला अब्दुल्ला को 702,099 मत मिले हैं।