अब क्रिकेट में नहीं दिखेगा छक्के-चौकों का तूफान, बैट में होंगे ये बदलाव
(जी.एन.एस) ता.19 ब्रिटेन में बसे एक भारतीय सर्जन ने क्रिकेट के बल्ले की डिज़ाइन पर शोध किया जिसका लक्ष्य गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाना था और अब इस साल एक अक्तूबर से यह इस्तेमाल में लिया जाएगा। क्रिकेट बैट पर हुआ शोधः खेल चोटों के विशेषज्ञ ऑर्थोपीडिक सर्जन चिन्मय गुप्ते ने लंदन के इम्पीरिल कॉलेज की टीम की अगुवाई की जो क्रिकेट के बल्लों पर शोध कर रही