अब गहरे ब्रह्मांड में होगी दूसरी धरती की खोज, तारों की मिलेगी जानकारी
(जी.एन.एस) ता.13 वाशिंगटन नासा अगले हफ्ते एक नया ग्रह-खोजी यान छोड़ेगा। इससे उन ग्रहों को खोजने में मदद मिलेगी जहां जीवन होने की संभावना है। इस यान का नाम ट्रांसिसटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट (टेस) है। इसे 16 अप्रैल को फ्लोरिडा में केप केनेवरल एयरफोर्स स्टेशन के स्पेस लांच कांप्लेक्स 40 से प्रक्षेपित किया जाएगा। टेस के प्रमुख जांचकर्ता जार्ज रिकर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि टेस जीवन की