अब बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाएगा आरटीओ
जीएनएस,ता 17 मार्च लखनऊ। जी हाॅ अब बड़े बकायेदार वाहन स्वामियों की खैर नही, विभाग अभियान चलाने जा रहा है। वाहन टैक्स के बेड़े बकाएदार आरटीओ के निशाने पर है। बड़े बकाएदारों की सूची बनकर तैयार हो गई। सूची में भारी वाहन, ट्रकें, बस, मिनी कैब, टैक्सी और ओला व ऊबर की गाड़ियां शामिल हैं। ऐसे वाहन स्वामियों को परिवहन विभाग की ओर नोटिस भेजा जाएगा। समय रहते टैक्स नहीं