अब हिमेश को भी मिला तलाक, कहा आपसी सहमति से हुए अलग
(जी.एन.एस) ता.07 लगता है बॉलीवुड में इन दिनो तलाक लेने का सीज़न है क्योंकि अरबाज़-मल्लिका और फ़रहान-अधुना के बाद गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया ने भी अपनी पत्नी कोमल से तलाक ले लिया है। मुंबई के बांद्रा फ़ैमिली कोर्ट में 22 सालों की शादी के बाद इन दोनों पति पत्नी ने तलाक लेने का फ़ैसला किया। हालांकि तलाक के बाद हिमेश ने कहा,”हमारा तलाक़ आपसी सहमति से हुआ है और