अभिनेत्री अपहरण केस: फिर खारिज हुई अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका
(जी.एन.एस) ता. 29 कोच्चि केरल उच्च न्यायालय ने मशहूर मलयालम अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका खारिज कर दी है। यह दिलीप की तीसरी जमानत याचिका थी। दिलीप मलयालम अभिनेत्री के अपहरण मामले में सात सप्ताह से हिरासत में हैं। अभिनेत्री का इस साल फरवरी में त्रिशूर के कोच्चि जाते समय यौन उत्पीडऩ एवं अपहरण किया गया था। अभिनेता ने 10 अगस्त को जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। अभिनेत्री