अभिनेत्री सोहा अली खान ने लापता फैशन डिजाइनर वृष्टि जसुभाई की मदद की गुहार लगाई
(जी.एन.एस) ता. 04 अहमदाबाद (रविंद्र भदौरिया) बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने एक ट्वीट करके बीते चार दिन से लापता फैशन डिजाइनर वृष्टि जसुभाई की मदद की गुहार लगाई है। वृष्टि से मंगलवार को अंतिम बार शिवम पटेल नाम युवक मिला था, अभी वह भी किसी के संपर्क में नहीं है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। अहमदाबाद के बोडकदेव में अपने माता-पिता के साथ रहने वाली वृष्टि जसुभाई