अभियंता दिवस पर इंजीनियरिंग कमीशन गठन की मांग
लखनऊ। एम् विश्वेश्वरैय्या के 159 वें जन्म दिन पर देश भर में अभियन्ता दिवसमना रहे बिजली अभियंताओं ने प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से मांग की है कि ऊर्जा क्षेत्र के शीर्ष प्रबंधन में बिजली इंजीनियरों को तैनात किया जाए और तकनीकी दृष्टिकोण से सही नीति निर्धारण हेतु प्रमुख सचिव पद पर भी योग्य व् अनुभवी अभियंता रखे जाएँ।इंजीनियरों को सेवाओं में समुचित स्टेटस देने हेतु अभियंताओं ने