अमरनाथ के बाद हैलीकाप्टर सेवाओं का एक और उल्लंघन : सरकार ने जुर्माना लगाया
(जी.एन.एस) ता.20 जम्मू जम्मू – कश्मीर के किश्तवाड़ जिले की दाचान पट्टी में श्री हुद माता यात्रा में शामिल सैकड़ों तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि दो निजी हेलिकॉप्टर प्रदाता उड़ान का संचालन करने में विफल रहे। नयी दिल्ली के हेरिटेज एविएशन प्रा. लि और पवन हंस लिमिटेड को हुद माता की छह दिवसीय सालाना यात्रा और 43 दिवसीय माच्छिल माता यात्रा के लिए किश्तवाड़ – कालकूट –