अमरपुर चौकी में शांति समिति की बैठक संपन्न
उमरिया। होली का पर्व तथा ईद उल फितर का पर्व मनाने हेतु अमरपुर चौकी में शांति समिति की बैठक सपन्न हुई । बैठक में अमरपुर चौकी प्रभारी सत्यदेव यादव एवं शांति समिति के सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से होली एवं ईद उल फितर का त्यौंहार आपसी भाईचारे के साथ मनानें की अपील की । आपने कहा कि होलिका दहन खंभों के नीचे नही करें । होलिका दहन के लिए हरे भरे