अमरिकी-अफगान सेना के संयुक्त अभियान में 35 आतंकवादी मारे गए
(जी.एन.एस) ता. 30 काबुल अफगानिस्तान के उत्तरी बाल्क प्रांत में अफगान और अमरिकी सेना ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाकर कम से कम 35 आतंकवादियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में करीब 40 लोग घायल हो गए। अफगान मीडिया के अनुसार वालिद-5 आॅपरेशन के तहत तालिबान के कब्जे को हटाने के लिए इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। चहर बोलक प्रांत के बाल्क जिले में आतंक के खिलाफ यह