अमरीका और ईरान तनाव में रिस्क लेने की हिम्मत रखें निवेशक
(जी.एन.एस) ता. 06 नई दिल्ली पिछले हफ्ते में शेयर बाजार में बहुत कुछ बदला है। स्मॉल कैप स्टॉक जो कि गिरते रहते थे, वे बढऩे लग गए। लार्ज कैप स्टॉक बढ़ते रहते थे, वे थम गए। इस समय तेल के दाम बढऩे लगे हैं (अमरीका और ईरान की जंग के कारण), जो कि बहुत देर से थमे हुए थे। सोना और चांदी के दाम भी बढ़े। बॉन्ड मार्केट भी बढऩे