अमीरात एयरलाइंस का बड़ा फैसला- विमानों में अब नहीं मिलेगा ‘हिंदू खाना’
(जी.एन.एस) ता.04 नई दिल्ली दुबई की विमान कंपनी अमीरात एयरलाइंस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए विमान में हिंदू खाने (हिंदू मील) के विकल्प को बंद कर दिया है। अमीरात एयरलाइन ने घोषणा की है कि उनकी फ्लाइट्स में अब ‘हिंदू भोजन’ नहीं मिलेगा। कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने यात्रियों को यह सुविधा दी है कि वो विमान के अंदर अपने धर्म के आधार पहले से खाना बुक कर सकते हैं