अमीरात एयरलाइन का यूटर्न, अब विमान में मिलेगा हिंदू भोजन
(जी.एन.एस) ता. 05 दुबई दुबई की विमान कंपनी अमीरात एयरलाइन ने विमान में हिंदू भोजन (मील) के विकल्प को बंद करने के फैसले से बुधवार को यू-टर्न ले लिया। उपभोक्ताओं से मिले फीडबैक के बाद एयरलाइन ने यह फैसला लिया है। अमीरात ने घोषणा की थी कि उनकी उड़ानों में अब हिंदू भोजन नहीं परोसा जाएगा। एयरलाइन ने कहा, फीडबैक के आधार पर हम अपना फैसला वापस लेते हैं। पुष्टि