अमृतसर की दवा कंपनी की 24 मिलियन ट्रमाडोल बरामद
(जी.एन.एस) ता. 07 अमृतसर इटली सरकार ने केंद्र से एक दवा कंपनी के बारे में जांच-पड़ताल करने की गुजारिश की है। इटली में अमृतसर की एक दवा कंपनी की 24 मिलियन ट्रमाडोल बरामद की गई है। यह दवाएं स्पेशल शिप से मुंबई से इटली ले जाई गई थीं। सूचना पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जांच शुरू कर दी है। इस दवा कंपनी का कार्यालय अमृतसर बस अड्डे के पास