अमृतसर ड्रग फैक्ट्री मामला: अनवर मसीह की खरड़ स्थित कोठी में पुलिस की रेड
(जी.एन.एस) ता. 02 खरड़ विशेष टास्क फोर्स ने अमृतसर में अकाली नेता और सुबॉर्डीनेटर सर्विसिज सिलैक्शन बोर्ड के पूर्व मैंबर अनवर मसीह को उनकी किराए पर दी कोठी में हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ बरमाद किए थे। आज उसके खरड़ स्थित मकान में भी विशेष टास्क फोर्स टीम ने छापा मारकर वहां खड़ी उसकी फार्चूनर गाड़ी कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की है। चाहे पुलिस और टास्क फोर्स