अमेजन के CEO ने 1200 करोड़ की हवेली खरीद बनाया रिकॉर्ड
(जी.एन.एस) ता.13लॉस एंजिल्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस अब 165 मिलियन डॉलर (यानि 1200 करोड़) से बेवर्ली हिल्स हवेली खरीद कर रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। हवेली लॉस एंजिल्स क्षेत्र में है। नौ एकड़ में फैली बेवर्ली हिल्स हवेली के लिए उन्होंने 165 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर बेजोस ने सहमति व्यक्त की है। बता दें कि 1930 के दशक में हॉलीवुड फिल्म टाइटन जैक वार्नर के