अमेठी:कानून तोड़ने वालों को चुकाना पड़ा 2.30 करोड़ का जुर्माना
( जीएनएस) अमेठी। कोरोना संक्रमण काल में भी मनमानी करने वालों ने खूब मनमानी की और अपनी मनमानी की कीमत भी खूब चुकाई है। जिले में पुलिस ने 25 हजार वाहनों का चालान करने के साथ ही तीस हजार से अधिक ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए दो करोड़ तीस लाख के करीब जुर्माना वसूल किया है। जो कोविड काल में कानून तोड़ते हुए पुलिस के शिकांजे में आए है।