अमेठी:पराली जलाने वाले दस किसानों पर केस दर्ज
(जीएनएस) अमेठी। प्रतिबंधित होने के बाद खेतों में पराली जलाना जिले के 10 किसानों को भारी पड़ा। सेटेलाइट से निगरानी में मामला प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मच गया। कृषि व राजस्व विभाग ने जांच करवाई तो तिलोई तहसील में तीन व गौरीगंज तहसील में पांच किसानों ने खेतों में अपशिष्ट जलाया था। जांच के बाद विभाग के निर्देश पर लेखपालों ने किसानों के खिलाफ थाने में केस दर्ज