अमेठी:योग और आयुर्वेद बने खाकी के सुरक्षा कवच
(जीएनएस) अमेठी। कोरोना से लड़ाई लंबी खिंच रही है। ऐसे में सबसे अग्रिम मोर्चें पर डटे पुलिस वालों की चुनौती और बढ़ गई है। ऐसे में इस लड़ाई में जीत के लिए पुलिस ने योग व आयुर्वेद को अपना सुरक्षा कवच बना लिया है। योग और प्राणायाम कर पुलिसकर्मी जहां शरीर को चुस्त.दुरुस्त रख रहे हैं तो आयुर्वेद वर्णित औषधीय गुण वाले खाद्य पदार्थो का भोजन में प्रयोग कर रोग