अमेठी:संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का षष्टम दिवस-*कथा का रसपान करा रही हैं साध्वी राधिका किशोरी जी*
अमेठी।विकास खण्ड अमेठी के ग्राम पूरे बेनी भदौरिया -कोंहरा में आयोजित श्रीमदभागवत कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कंस का उद्धार,गुरू संदीपन के द्वारा शिक्षा ग्रहण करना तत्पश्चात माता रुक्मिणी के साथ विवाह एवं जरासन्ध का वध आदिअन्यान्य कथाओं की भक्तिधारा बहती रही। साध्वी के कथा प्रसंगों को सुनकर जनमानस भावविभोर था।कथा के अन्त में कथा वाचक साध्वी राधिका किशोरी जी ने बताया कि मनुष्य को सुख और दुःख