अमेठी:सावधान-बाजार में बिक रही एक्सपायरी कोल्डड्रिंक
जीएनएस(अमेठी):गर्मी का सीजन देखते हुए दुकान दारों ने लाखों रुपये के शीतलपेय,पेठा सहित चिप्स व बिस्किट का स्टॉक कर लिया था, परंतु कोरोना के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन से बीते माह में बंद रही दुकानों में रखा स्टॉक एक्सपायरी हो गया है।इस नुकसान की भरपाई के लिए दुकानदार अब कथित तौर पर एक्सपायरी माल को ठिकाने लगा रहे हैं।चर्चा है कि जिले के मुसाफिरखाना बाजार व आस पास के