अमेरिका-ईरान तनाव से बाजार लहूलुहान, सेंसेक्स 787 अंक से ज्यादा टूटा
(जी.एन.एस) ता. 06 मुंबई पश्चिम एशिया में संकट के असर से सोमवार को भी शेयर बाजार लहूलुहान दिख रहे हैं। आईटी के अलावा सभी सेक्टर लाल निशान में हैं। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 246 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 41,218 पर खुला। थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 496 अंक तक गिर गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 56 गिरकर 12,170.60 पर