अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की उम्र में दक्षिणी राज्य जॉर्जिया में निधन
(GNS),20 अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला और पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की पत्नी रोजलिन कार्टर का रविवार को 96 वर्ष की उम्र में दक्षिणी राज्य जॉर्जिया में निधन हो गया. जिमी कार्टर को व्हाइट हाउस के बाद उनके काम के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था, क्योंकि उन्होंने और उनके पति ने दुनिया भर में मानवाधिकारों, लोकतंत्र और स्वास्थ्य के मुद्दों की वकालत की और साथ ही एक विनम्र सार्वजनिक