अमेरिका के कैलिफोर्निया में 84 साल बाद भयानक चक्रवात तूफान
(GNS),19 अमेरिका के तीन राज्य तबाही की कगार पर हैं. भयानक चक्रवात आने वाला है. इतनी बारिश होगी की पूरा शहर पानी में समा सकता है. चक्रवात हिलेरी से कैलिफोर्निया में एक साल की बारिश महज कुछ ही घंटों में हो सकती है. यहां गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की गई है. चक्रवात शहर में बाढ़, लैंडस्लाइड और यहां तक की बवंडर का कारण बन सकता है. कैलिफोर्निया, नेवादा और