अमेरिका के मैवोकी में बियर बनाने वाली यूनिट में गोलीबारी
(जी.एन.एस) ता. 27 मैवोकी अमेरिका के विस्कोन्सिस प्रांत में बियर बनाने वाली एक कंपनी में हुई गोलीबारी में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। मैवोकी शहर में दुनिया के सबसे बड़े बियर बनाने वाली यूनिट में से एक मोलसन कूर्स के कैंपस में हुई इस गोलीबारी को शहर के मेयर ने भयावह बताया है। टॉम बेरेट के मुताबिक गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं। हमलावर भी